ऐश्वर्या राय बच्चन मराठी फिल्मों में करना चाहती हैं काम, कहा- भाषा मायने नहीं रखती

2015 में फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया।

2015 में फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऐश्वर्या राय बच्चन मराठी फिल्मों में करना चाहती हैं काम, कहा- भाषा मायने नहीं रखती

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वह मराठी फिल्म में काम करना पसंद करेंगी। अभिनेत्री ने विक्रम फडनीस की पहली मराठी फिल्म 'हृदयांतर' के संगीत शुरुआत के मौके पर यह बात कही।

Advertisment

मराठी फिल्म में काम करने की इच्छा संबंधी एक सवाल पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं इसे करना पसंद करुंगी। आपका धन्यवाद कि आपने लोगों और मीडिया के सामने यह सवाल पूछा।'

ऐश ने तमिल फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

43 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई एक तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी। उनका कहना है कि वह एक कलाकार हैं। उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि फिल्म कहां और किसी भाषा में बन रही है।

ये भी पढ़ें: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ आएंगे नजर

2015 में फिल्म 'जज्बा' से फिल्मों में वापसी करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया और फिल्मों को चुनते समय कभी परेशान नहीं हुई।

'हृदयांतर' में सबोध भावे, मुक्ता भार्वे, तृष्णिका शिंदे और निष्ठा वैद्य जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में है। 7 जुलाई को यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म में रितिक रोशन भी नजर आएंगे।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Aishwarya Rai
      
Advertisment