बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी न किसी बात को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहते हैं. इस बार खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. दरअसल, अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़े अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है. जिसमें वह अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़े नजर आईं.
जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या का हाथ पकड़ने को लेकर ऐश्वर्य को ट्रोल किया. ऐश्वर्या अक्सर सार्वजनिक जगहों पर अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर रखती हैं. ऐश्वर्या के ओवर-प्रोटेक्टिव मां होने को लेकर उनके प्रशंसकों ने उन पर कई टिप्पणियां की.
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार अतुल मांजरेकर की फिल्म 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. फिलहाल अब खबरें है कि वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आ सकती हैं. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है.