Aishwarya Rai ने करवाई गालों की सर्जरी, ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं लोग ?

ऐश्वर्या राय को खूबसूरती की मिसाल कहा जाता है. लोग आज भी उनकी अदा और ग्रेस के दीवाने हैं...लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐश के लुक ने उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को टेंशन में डाल दिया है.

ऐश्वर्या राय को खूबसूरती की मिसाल कहा जाता है. लोग आज भी उनकी अदा और ग्रेस के दीवाने हैं...लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐश के लुक ने उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को टेंशन में डाल दिया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Aishwarya rai

ऐश्वर्या राय( Photo Credit : सोशल मीडिया)

ऐश्वर्या राय को खूबसूरती की मिसाल कहा जाता है. लोग आज भी उनकी अदा और ग्रेस के दीवाने हैं...लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐश के लुक ने उनके फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को टेंशन में डाल दिया है. आप सोच रहे होंगे कि टेंशन किस बात की. जी टेंशन इस बात की कि ऐश बार-बार एक ही हेयर स्टाइल में क्यों नजर आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐश्वर्या को अलग-अलग इवेंट्स में नजर आईं. उनकी ड्रेसेज तो एक से एक थीं लेकिन लुक वही सिंपल बाल आगे किए हुए. ऐश के इस लुक में वैसे तो कुछ गलत नहीं लेकिन बार-बार इस लुक पर अब जनता को शक होने लगा है. वो सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात है जो ऐश इस लुक चिपक गई हैं. इस पर लोग ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि सबके दिमाग में शक की सुई घूमने लगी है.

क्या कह रही है जनता ?

Advertisment

हिना ने लिखा, आखिर ऐश्वर्या के इस स्टाइल के पीछे क्या राज है. वह इसे बदल क्यों नहीं रही हैं. मैं समझती हूं कि हेल्थ इशू की वजह से उन्होंने वेट लूज नहीं किया लेकिन हेयर स्टाइल तो हम बदल ही सकते हैं ना. बेबोली ने लिखा, मुझे लगता है कि इस हेयर स्टाइल के पीछे जरूर कोई राज है. फरहीन ने लिखा, इन्हें क्या हो गया है. यह अपने लिए कोई अच्छा स्टाइलिस्ट क्यों नहीं रख लेतीं. ग्लैमर वर्ल्ड की बड़ी पर्सनैलिटी हैं उन्हें अपडेटेड रहना चाहिए. कौसर ने लिखा, शायद वह अपने चीक फिलर्स छिपा रही हैं. सिम्मी ने लिखा, कोई इनके बाल सेट कर दो यार.

अब एक ने गालों में फिलर्स की बात कही तो लोग ऐश्वर्या की कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चर्चा करने लगे. वैसे अगर थोड़ा गौर करें तो ऐश के गाल थोड़े फूले हुए लगते हैं. हो सकता है कि वाकई ऐश ने कोई सर्जरी करवाई हो. अब इस तरह की बातें तो सेलेब्स डिस्कस करते नहीं कि सबको पता चल जाए. ऐसे खुलासे तो लोग तस्वीरें देख देख कर सबके सामने करते हैं.

Aishwarya Rai
Advertisment