ऐश्वर्या राय बच्चन
अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक मणिरत्नम की अगली फिल्म में नजर आएंगी। ऐश्वर्या इससे पहले मणिरत्नम के साथ 'इरुवर', 'गुरु', 'रावन' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगी ।
'इरुवर' में ऐश ने पुष्पवल्ली और कल्पना का किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि ऐश्वर्या और मणिरत्नम एक साथ फिल्म में काम कर रहे है । इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को हिंदी और तमिल में रिलीज किया जाएगा ।
#AishwaryaRaiBachchan most likely to star in Dir #Maniratnam 's next movie.. A Tamil - Hindi Bilingual.. A Romantic Drama.. pic.twitter.com/qvCMoKDCCb
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 26, 2017
पिछले महीने मणिरत्नम की फिल्म काटरू 'वेलियीदै' रिलीज हुई थी जो कि कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म को उनके फैंस और क्रिटिक से मिक्स्ड रेस्पॉन्स मिला था।
और पढ़ें: 'राब्ता' पर तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' की स्टोरी चोरी करने का लगा आरोप
वही कान फिल्म फेस्टिवल 2017 के तीसरे दिन बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर उतरीं थी। ऐश्वर्या ने 19 से 20 मई को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर समारोह के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा था 2002 में पहली बार कान फिल्मोत्सव में इसी फिल्म साथ पहुंची ऐश्वर्या ने इस साल फेस्टिवल में देवदास को पेश किया था।
और पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' पर बोले केआरके, कहा- सॉरी इसे मैं नहीं झेल सकता
Source : News Nation Bureau