ऐश्वर्या राय बच्चन
अपनी खूबसूरती से जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' को एक बार फिर 'कान्स फेस्टिवल' में पेश करेंगी। ऐश्वर्या 2002 में पहली बार कान्स फिल्मोत्सव में इसी फिल्म साथ पहुंची थीं।
फ्रांस के एक ब्रांड की ओर से कहा गया, 'एक्ट्रेस समारोह में कपड़ों के ब्रांड ल' ऑरिअल के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पेरिस जा रही हैं। वह 20 मई को ओपन एयर सिनेमा के हिस्से के रूप में 'देवदास' फिल्म पेश करेंगी।'
ऐश्वर्या 19 से 20 मई को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर समारोह के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी।
और देखें: जब जस्टिन बीबर को बच्चे समझ बैठे यो यो हनी सिंह, वायरल हुआ वीडियो
इस समारोह के अपने पहले के अनुभव को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, 'हम समारोह में केवल एक कलाकार के रूप में नहीं गए थे बल्कि भारतीय सिनेमा के गौरवशाली प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे और एक फिल्म को दिखाना जो हमारे लिए बहुत कुछ है। जिस तरह हमारा स्वागत किया गया, वह सचमुच जबर्दस्त था और इसको मैं ताउम्र याद करती रहूंगी।'
कान्स फिल्मोत्सव 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा।
पिछले साल कान्स में ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म 'सरबजीत' को पेश किया था। रेड कारपेट पर पर्पल लिपस्टिक की वजह से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें उनकी लिपस्टिक के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल किया था।
Did Aishwarya kiss a smurf this time before she walked the red carpet at Cannes ? pic.twitter.com/xM1zPHk2zQ
— Sneha (@ClassicallyWild) May 15, 2016
When Asian Paints sponsors your lipstick... pic.twitter.com/bexCOmej4P
— Sandesh Samant (@sandesh_samant) May 15, 2016
Did Ash kiss Rising Pune Supergiants? pic.twitter.com/9Oxxz7smmy
— Arnab Ray (@greatbong) May 15, 2016
पिछले महीने ऐश्वर्या राय को 'सरबजीत' में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में नजर आई थी।रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था।
(इनपुट आईएएनएस)
यह भी देखें: IPL 2017 LIVE SCORE, KKR Vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाज़
Source : News Nation Bureau