ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर करेंगी डेब्यू, कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में जाने से पहले होगी एंट्री

ऐश्वर्या जल्द ही कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना होंगी। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'फन्ने खां' में नजर आएंगी।

ऐश्वर्या जल्द ही कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना होंगी। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'फन्ने खां' में नजर आएंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर करेंगी डेब्यू, कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में जाने से पहले होगी एंट्री

ऐश्वर्या राय बच्चन (इंस्टाग्राम)

ऐश्वर्या राय बच्चन, बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनसे जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। भले ही वह अब तक इंटरनेट की दुनिया से दूर रही हो, लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं। शायद यही वजह है कि ऐश ने इंस्टाग्राम पर आने का फैसला कर लिया है।

Advertisment

ऐश्वर्या 11 मई को इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाएंगी। खबरों की मानें तो वह खुद इस प्लेटफॉर्म नहीं आना चाहती थीं, लेकिन खास दोस्तों करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के कहने के बाद वह इसके लिए राजी हो गई।

ये भी पढ़ें: #SonamKapoorReception: ऐश्वर्या राय से लेकर माधुरी ने लगाया ग्लैमर का तड़का, गोल्डन लुक में 'बेबो' ने बिखेरा जलवा

बता दें कि आमिर खान ने भी कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एंट्री की थी। हालांकि, बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो सोशल मीडिया से दूर हैं। इनमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आदित्य रॉय और रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स शामिल हैं।

ऐश्वर्या जल्द ही कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में शामिल होने के लिए फ्रांस रवाना होंगी। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'फन्ने खां' में नजर आएंगी। इसके पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' में शानदार एक्टिंग कर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी।

ये भी पढ़ें: Cannes Film Festival में कंगना की पहली एंट्री, दीपिका भी फ्रांस पहुंची

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Rai
      
Advertisment