/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/28/75-1527513217-Photo_tweeted_by_Abhishek_Bachchan_0.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। कभी-कभी ट्रोल को भी करारा जवाब दे देते हैं, लेकिन ब्रोकली पर एक पोस्ट करके अभिषेक खुद ही फंस गए। हालांकि, इस बार उन्हें किसी ट्रोल ने नहीं बल्कि पत्नी ऐश्वर्या ने फंसा दिया।
दरअसल, अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्रोकली की उत्पत्ति से जुड़ा एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा था, 'क्यों? आखिर क्यों किसी ने इस तरह की चीज को किया? मेरे कहने का मतलब है कि ब्रॉकली किसको पसंद है?'
Why?? Why would anybody do such a thing? WHY??
.
.
.
I mean…. Who even likes broccoli?!?! https://t.co/RkMPGEooPM— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 28, 2018
इसके कुछ देर बाद ही अभिषेक ने एक और ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने अपने ब्रोकली की सब्जी की फोटो शेयर की और लिखा- 'मर्फी लॉ की बात करते हैं,शायद मिसेज ने मेरी आखिरी पोस्ट को देख लिया था।'
Talk about #MurphysLaw
Guess the Mrs. read my last post. 🤦🏼♂️ pic.twitter.com/sj7YXpVqO3— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 28, 2018
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 11 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की आराध्या नाम की एक बेटी है। अभिषेक जल्द ही फिल्म मनमर्जिया में नजर आएंगे तो ऐश्वर्या भी फिल्म फन्ने खां में दिखेगीं।
इसे भी पढ़ें: 'राजी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल, आलिया ने रचा इतिहास
Source : News Nation Bureau