'बुलेया...' गाने में देखें ऐश्वर्या, रणबीर का रोमांटिक अंदाज
ऐश्ववर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का नया गाना 'बुलेया...' रिलीज कर दिया गया है। गुरुवार को रिलीज हुए इस गाने को अबतक 85 हजार लोग देख चुके हैं। इस गाने में रणबीर कपूर सिंगर बनकर 'बुलेया...' गा रहे हैं, जहां ऐश्वर्या उनके साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं।