/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/re-34.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : News Nation)
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) राय बच्चन की फिल्म का इंतजार दर्शक काफी दिनों से कर रहें थे ..उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है ...फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है .ऐश्वर्या ने कुछ समय पहले अपनी आने वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर साझा करते हुए ऐश्वर्या ने सभी को यह जानकारी दी है कि, इस फिल्म को डायरेक्ट निर्माता मणिरत्नम ने की है....फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने पूरी की है... लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है ..नाही कोई आधिकारिक पुष्टी की ..भले ही फिल्म की कोई अधिकारिक पुष्टी नही की गई ..लेकिन फैंस ऐश्वर्या की पर्दे पर वापसी से ही काफी खुश.आखिर खुश भी क्यों ना हो एक्ट्रेस इतनी लंबे समय बाद जो वापसी कर रही है . तो फैंस का खुश होना भी बनता है ..एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म में को लेकर लंबे समय से व्यस्त थी . साथ ही बेहद सीरियस जिसका पता उनकी कुछ वायरल तस्वीरों से लगा है ..शेयर किये गए पोस्टर से पता चल रहा कि फिल्म 2022 में रिलीज होगी .साथ ही इस पोस्टर में फिल्म का कोई कास्ट मौजूद नहीं है. सिर्फ एक तलवार नजर आ रही है ..पोस्टर के साथ ऐश्वर्या ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें कुछ भी लिखा हुआ नहीं है .. एक्ट्रेस ने अपने इमोशन्स को इमोजी के जरिए जाहिर किया है. उनके इस पोस्टर के शेयर करते ही लाइक और कमेंट्स की बौछार हो गई .जिसमें एक यूजर्स ने यह लिखा कि आपको बधाई हो ..जहां दूसरे ने यह लिखा आपको पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नही कर सकते है .वही एक यूजर ने यह लिखा कि इस मास्टरपीस का इंतजार है.. . ऐश्वर्या के नए प्रोजेक्ट की जानकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.. जिसकी खुशियां उनके फैंस मना रहें है .आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने दिग्गज निर्माता के साथ काम करने को लेकर कहा कि उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है ..साथ ही इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा उनके साथ काम करना एक बार फिर से स्कूल जाने जैसा है.उन्होंने यह भी यह भी बताया निर्माता मणिरत्नम एक शानदार इंशान है .
यह भी जानें -साउथ स्टार Prabhas फिल्म राधे श्याम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े से हुए नाराज
बतादें कि ऐश्वर्या की वापसी पर्दे पर चार साल बाद हो रही है.आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म फन्ने खान में देखा गया था.जो 2018 में सिल्वर स्क्रीन पर आई थी.खबरों के मुताबिक फिल्मों को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है. जिसका पहला पार्ट अगली साल रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ कार्ति, विक्रम, प्रकाश राज,तृषा कृष्णन जयम रवि, और मोहन बाबू जैसे स्टार भी नजर आएंगे आने वाली फिल्म मणिरत्नम की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक मानी जाना रही है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग की पांडिचेरी में गई है. . बताया जा रहा है कि तमिल उपन्यास पर यह फिल्म आधारित है. कल्कि कृष्णमूर्ति ने इसे लिखा है. कृष्णमूर्ति ने यह भी साझा किया कि किताब को पहली बार पढ़ने के बाद से उनको फिल्म लिखने का आइडिया आया था.जिसका पर्दे पर देखने के लिए हर कोई बेकरार है
Source : News Nation Bureau