जानें, आखिर क्यों 'फन्ने खान' के लिए उत्साहित हैं ऐश्वर्या राय

'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडी फेमस' पर आधारित है। निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा की यह फिल्म विश्व भर में अप्रैल 13 को रिलीज होगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जानें, आखिर क्यों 'फन्ने खान' के लिए उत्साहित हैं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म 'फन्ने खान' की टीम से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐश्वर्या निर्देशक अतुल मांजरेकर की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'फन्ने खान' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

Advertisment

वोग वुमन ऑफ द ईयर अवार्डस में यहां काले रंग के पोशाक में वह सुंदर लग रहीं थीं। उन्होंने 'फन्ने खान' के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं फिल्म की स्टार कास्ट को शुभकामनाएं देती हूं। मैं फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हूं और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया का आनंद उठा रही हूं। मैं आने वाले समय में फिल्म के बारे में और भी बात करूंगी।'

'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडी फेमस' पर आधारित है। निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा की यह फिल्म विश्व भर में अप्रैल 13 को रिलीज होगी।

और पढ़ें: ऋतिक रोशन गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे मैथ्स, इस शख्स से मिली प्रेरणा

ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक मां के रूप में मैं यह कहना चाहूंगी कि वह मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण महिला है। आपकी मां के साथ आपका रिश्ता सबसे वास्तविक, प्रभावशाली, व्यक्तिगत और अंतरंग होता है।'

ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'मैं अपनी मां से बेहद प्रम करती हूं और उनका सम्मान भी करती हूं। मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से ही हूं और मैं अपनी बेटी को भी वही गुण सिखाऊंगी।'

और पढ़ें: ऋतिक रोशन गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे मैथ्स, इस शख्स से मिली प्रेरणा

Source : IANS

#Fanney Khan Aishwarya Rai bachchan
      
Advertisment