Aishwarya Rai Bachchan: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से अपने लु्क्स को लेकर चर्चा में हैं. ऐश्वर्या राय के हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग को लेकर यूजर्स सवाल खड़े करते दिखे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Aiswarya

Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : FILE PHOTO)

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही इस समय फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें हमेशा खूब प्यार देते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से ऐश टोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से अपने लु्क्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग को लेकर यूजर्स सवाल खड़े करते दिखे. ऐश्वर्या को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वह अपने लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन

दरअसल, एक्ट्रेस को अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी साथ थीं. एक्ट्रेस के परिवार को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चन परिवार छुट्टियां मनाकर मुंबई घर वापस लौटा है. इस दौरान ऐश ने लॉन्ग जैकेट के साथ पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट पहना था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था. साथ ही उन्होंने रेड वॉच हाथों में पहना था. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने  रेड लिपिस्टक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वहीं ऐश के हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को ग्रे जम्पर टी, ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक कैप पहने देखा गया. इस दौरान एक्टर ने वाइट स्नीकर्स पहना था.

अपने लुक की वजह से ट्रोल हो गईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या 

इस दौरान बच्चन परिवार की लाडली आराध्या को लैवेंडर कलर की स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम में देखा गया. आराध्या ने ब्लिंगी हेयर-बैंड लगाया था. एयरपोर्ट से बाहर आते ही आराध्या ने पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. हालांकि, ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके लुक के लिए ट्रोल किया. एक यूजर्स ने ऐश के इस लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, शादी के बाद ऐश्वर्या का ड्रेसिंग सेंस खराब हो गया है.

यह भी पढ़ें- Siddharth and Kiara: रोमांटिक डिनर डेट करते दिखे शेरशाह कपल, तस्वीरें वायरल...

वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, मुझे ऐश्वर्या पसंद है, लेकिन मुझे नहीं पता कि उसके ड्रेसिंग स्टाइल को क्या हो गया है. वर्क फ्रंट की बात तो पिछली बार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के दोनों पार्ट में देखा गया था. 

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Airport look Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan
      
Advertisment