/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/38-aish1.jpg)
बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (इंस्टाग्राम फोटो)
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दशहरा के मौके पर अपनी बेटी आराध्या के साथ रामाकृष्ण मठ में दुर्गा पूजन किया। मल्टीकलर की साड़ी में ऐश बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आराध्या ने पिंक कलर का लहंगा-चोली पहनकर मां के दर्शन किए।
आराध्या ने रंगोली भी बनाई। वह दुर्गा मां को साष्टांग नमस्कार करती नजर आईं। इस मौके पर सभी की निगाहें ऐश्वर्या और आराध्या पर टिकी हुई थीं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आकाश, सपना, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट
A post shared by Queen of Bollywood (Official) (@aishwaryaraibachchan_fc) on Oct 1, 2017 at 1:26pm PDT
आराध्या हर इवेंट में अपनी मां के साथ नजर आती हैं। जब भी वह कैमरे के सामने आती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
A post shared by the stars (@the_stars_445) on Oct 1, 2017 at 1:27am PDT
A post shared by Film Scoops (@filmscoops) on Sep 30, 2017 at 11:03pm PDT
बता दें कि ऐश्वर्या आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं। फिलहाल वह इन दिनों 'फन्ने खां' की शूटिंग में बिजी थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: पीएम-राष्ट्पति ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, शास्त्री को नमन
Source : News Nation Bureau