New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/aishwarya-20.jpg)
Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : Instagram)
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishawarya Rai Bachchan) पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन इसके बावजूद लोगों पर उनका जादू बरकरार है. ऐश्वर्या को ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है. वैसे हाल ही ऐश्वर्या का एक ओल्ड वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. इस वीडियो में ऐश अपने सिंगिंग टैलेंट का हुनर दिखाती हुई नजर आ रही हैं. ऐश की सुरीली आवाज सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
ऐश्वर्या के इस सिंगिंग वीडियो को एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में ऐश्वर्या 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'और प्यार हो गया' का सॉन्ग 'तेरी याद हमसफर सुबहो-शाम' गाती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में ऐश्वर्या के साथ उनके को-एक्टर चंद्रचूड़ सिंह भी खड़े नजर आ रहे हैं. इस प्यारे से गाने को ऐश्वर्या बड़ी ही खूबसूरती से गा रही हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बता दें कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'और प्यार हो गया' ऐश्वर्या की पहली फिल्म थी. फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आए थे. पर्दे पर लोगों को दोनों की जोड़ी काफीपसंद आई थी.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो फिलहाल ऐश फिल्मों से दूर हैं. लेकिन हाल ही हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जोली की फिल्म 'Maleficent: Mistress Of Evil' के हिंदी वर्जन को ऐश ने अपनी आवाज दी.
बता दें कि एंजेलिना की यह फिल्म 2014 में आई मेलफिसेंट का सीक्वल थी. जिसमें एंजेलिना लीड रोल में नजर आईं. उनके साथ इस फिल्म में एली फैनिंग, सेम रिले, इमेल्डा स्टॉन्टन, जूना टेम्पल, लेसले मेनविले भी नजर आए.
बता दें कि 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु'(2007) को मिलाकर ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने 7 साल में 6 फिल्मों में साथ काम किया है. इसके बाद ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी कर ली. 16 नवंबर, 2011 को ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने बेटी आराध्या बच्चन को जन्म दिया.
शादी के बाद निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' (2015) से उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया. इसके बाद साल 2016 में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने दो फिल्मों में काम किया 'सरबजीत' और 'ऐ दिल है मुश्किल'. इन दोनों फिल्मों में उनके लुक और एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) बॉलीवुड की एकमात्र सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने पेप्सी और कोकाकोला जैसे दो प्रतिस्पर्धी ब्रांड का विज्ञापन किया है. इंडस्ट्री में वह अपनी स्ट्रॉन्ग इमेज के कारण फेमस हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो