#FanneyKhanTrailer: बारिश में राजकुमार राव के साथ भीगती नज़र आईं ऐश्वर्या, इंटरनेट पर छाया ट्रेलर

'फन्ने खां' के दमदार पोस्टर के बाद मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बेहद अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।

'फन्ने खां' के दमदार पोस्टर के बाद मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बेहद अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#FanneyKhanTrailer: बारिश में राजकुमार राव के साथ भीगती नज़र आईं ऐश्वर्या, इंटरनेट पर छाया ट्रेलर

फन्ने खां

'फन्ने खां' के दमदार पोस्टर के बाद मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बेहद अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं ऐश्वर्या स्टेज पर एक सिंगर और परफ़ॉर्मर के किरदार में नज़र आ रही हैं

Advertisment

वहीं अनिल कपूर की बेटी का सपना ऐश्वर्या राय जैसा बनना है लेकिन अपने वजन के कारण लोग उनका मज़ाक उड़ाते है 'फन्ने खां' में अनिल कपूर अपनी बेटे के सपने में पंख लगाने के लिए जी-जान से मेहनत करते है

कुछ ही समय पहले रिलीज़ हुए ट्रेलर को अब तक दस लाख लोग देख चुके है

लंबे समय बार ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएगी। 'ताल' के बाद ये जोड़ी 'फन्ने खां' में धमाल मचाते हुए नज़र आएगी

यह फिल्म डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी रूपांतरण है।

'फन्ने खां' को राकेश ओमप्रकाश ने प्रोड्यूस किया है वहीं अतुल मांजरेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Source : News Nation Bureau

Rajkummar Rao Aishwarya Rai #Fanney Khan
      
Advertisment