/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/05/29-gul.jpg)
फन्ने खां का पोस्टर (ट्विटर)
'फन्ने खां' के टीज़र की एक झलक के बाद फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज़ हो गए है। इन पोस्टर में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव के साथ 'किंग ऑफ़ स्टाइल' की भी एंट्री हुई है। फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
इस पोस्टर में मेगास्टार रजनीकांत भी नज़र आ रहे है लेकिन क्या आपने पोस्टर को ध्यान से देखा? दिलचस्प बात ये है कि अनिल कपूर ने थलाइवा का मास्क पहना हुआ है।
थलाइवा के मास्क के पीछे का खुलासा फिल्म के दूसरे पोस्टर में हुआ है। जिस अंदाज़ में अनिल कपूर खड़े है वह बिलकुल रजनीकांत जैसे ही लग रहे है।
फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'मिलिए फन्ने खां के Risk Takers और Rule Breakers से'
Meet the risk takers and the rule breakers of #FanneyKhan!#AishwaryaRai@RajkummarRao@divyadutta25@TSeries@fanneykhanfilm@ROMPPictures@AtulManjrekar#VirenderArora#NishantPittipic.twitter.com/P3ZMNrTQHR
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 5, 2018
और पढ़ें: ऐश्वर्या राय के फर्स्टलुक के साथ रिलीज हुआ फन्ने खां का टीजर
पोस्टर में ऐश्वर्या राय के हाथ रस्सी से बंधे हुए है और उनके पीछे खड़े राजकुमार राव ने कपड़े से अपना मुंह ढाका हुआ है।
Everything is fair in love, war & in a quest to achieve your dreams! How far will they go? Find out very soon! #FanneyKhan#AishwaryaRai@RajkummarRao@divyadutta25@TSeries@fanneykhanfilm@ROMPPictures@AtulManjrekar#VirenderArora#NishantPittipic.twitter.com/2Vw3fbNE9O
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 5, 2018
लंबे समय बार ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएगी। 'फन्ने खां' डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी रूपांतरण है।
'फन्ने खां' को राकेश ओमप्रकाश ने प्रोड्यूस किया है वहीं अतुल मांजरेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
और पढ़ें: बड़े पर्दे पर दिखेगी मलाला युसूफजाइ की जिंदगी, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
Source : News Nation Bureau