Aishwarya-Abhishek के रिश्ते में दरार की खबरें तेज, एक बार फिर बच्चन फैमिली से दूर दिखीं मिस वर्ल्ड

अनंत और राधिका की शादी के बाद आज शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली  एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग पहुंचे. 

अनंत और राधिका की शादी के बाद आज शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली  एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग पहुंचे. 

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Aishwarya Rai

Aishwarya Rai( Photo Credit : Social Media)

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: अनंत अबानी  (Annat Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में पूरी बच्चन फैमिली भी पहुंची थी. लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि  उन खबरों को फिर से जोर मिलने लगा कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.  दरअसल, अनंत और राधिका की शादी में जहां पूरा बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा, तो ऐश्वर्या बेटी संग अलग नजर आईं. वहीं आज शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली  एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग पहुंचे. 

Advertisment

पोती संग पहुंचे अमिताभ बच्चन

अनंत अबानी  और राधिका मर्चेंट की शुभ आशीर्वाद  सेरेमनी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दामाद निखिल नंदा (Nikhil Nanda) और नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) के साथ सेरेमनी में पहुंचे. इस मौके पर बिग बी ने पिंक और ब्लू कलर का कुर्ता पहना था, वहीं उनके दामाद निखिल नंदा ने ब्लैक कलर का सूट पहने दिखे. वहीं नव्या नंदा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी. नव्या ने साड़ी के साथ हैवी गोल्डन ब्लाउज और गले में हार, छोटे इयररिंग्स पहने थे. वहीं अभिषेक बच्चन और जया इस दौरान नहीं दिखें.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

बेटी संग नजर आईं ऐश्वर्या राय

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग बेटी के साथ पहुंची ऐश्वर्या ने अकेले पोज दिए उसके बाद बेटी आराध्या के साथ फोटोज क्लिक करवाईं. इस मौके पर ऐश्वर्या ने मल्टीकलर का लॉग सूट पहना हुआ है. वहीं, एक्ट्रेस ने कंधे पर ब्लैक दुपट्टा डाला और हाथ में मैचिंग पोटली पर्स पकड़ा था. वहीं, अराध्या ने पिंक कलर का सूट पहना था. इस दौरान उनके साथ अभिषेक, जया बच्चन या फिर कोई और नहीं दिखा. वहीं एक बार फिर से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरें तेज हो गई हैं. वहीं कुछ समय पहले अभिषेक वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने मां और बहन के साथ पहुंचे थे. तब भी उनके साथ ऐश्वर्या नहीं दिखीं थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment