Zero की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने खोला बड़ा राज, बताया जिंदगी में किस चीज का रहा है अफसोस

शाहरुख ने कहा, 'मैंने अबतक 70 फिल्में की है, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है.

शाहरुख ने कहा, 'मैंने अबतक 70 फिल्में की है, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Zero की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने खोला बड़ा राज, बताया जिंदगी में किस चीज का रहा है अफसोस

सुपरस्टार शाहरुख खान (File Photo)

सुपरस्टार शाहरुख खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने और उनकी कोई भी फिल्म कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में नहीं दिखाए जाने का अफसोस है. हालांकि, शनिवार को उनकी आगामी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर केआईएफएफ में दिखाया गया. बेहद लोकप्रिय अभिनेता ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सवों में या तो उन्हें डांस करने या लोगों के स्वागत में कुछ अच्छे शब्द कहने के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बौद्धिक विचार-विमर्श के लिए नहीं बुलाया जाता है.

Advertisment

शाहरुख ने कहा, 'मैंने अबतक 70 फिल्में की है, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है और कुछ भी बौद्धिक काम करने के लिए नहीं बुलाया जाता.'

उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि मैं बहुत बुद्धिमान नहीं हूं और मैं बहुत होशियार नहीं हूं.'

और पढ़ें: श्रीदेवी के बिना बोनी कपूर ने कुछ यूं मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें 

शाहरुख ने हालांकि कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले 12 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े होने के बाद से वह बुद्धिमान व होशियार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि शायद अगले 10 सालों में कभी ऐसा भी समय आएगा, जब उनकी फिल्म इस तरह के किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी.

शाहरुख ने आगे कहा, 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि मुझे कभी भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला.' केआईएफएफ के आयोजकों ने उन्हे क्रिस्टल ट्रॉफी प्रदान किया.

और पढ़ें: प्रियंका के बाद अब होने वाले हसबैंड निक ने की Bachelorette पार्टी, देखें तस्वीरें

अभिनेता ने कहा, 'एकमात्र पुरस्कार जो आज मुझे मिला, वह केआईएफएफ है, जिसे ममता दी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने मुझे बड़े प्यार से दिया. यह एक खास क्रिस्टल अवार्ड है.'

Source : IANS

Shah Rukh Khan National Film Award kiff zero trailer news from bollywood News
Advertisment