/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/15/ahan-shetty-37.jpg)
फिल्म निर्माता मिलन लुथरिया अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. नाडियावाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट के मुताबिक, "एक बड़ी यात्रा शुरू होने जा रही है! अहान शेट्टी के डेब्यू के लिए एक और चरण. एनजीई परिवार में नए सदस्य मिलन लुथरिया का स्वागत है."
लुथरिया ने 'द डर्टी पिक्चर', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'कच्चे धागे' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. अहान शेट्टी तेलुगू की हिट फिल्म 'आरएक्स100' की रीमेक से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी.
IT'S OFFICIAL... Sajid Nadiadwala ropes in director Milan Luthria for Ahan Shetty’s debut... An official remake of #Telugu hit #RX100. pic.twitter.com/AliZIgcFCS
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2018
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पेज से अहान शेट्टी की फोटो शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. अगर मिलन की फिल्म बादशाहो के बारे में बात करे तो 2017 में रिलीज हुई फिल्म में कई बड़े स्टार्स शामिल थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज जैसे कई बड़े सितारे थे.
अगर तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' के बारे में बात करे तो फिल्म की कहानी गांव के एक लड़के शिवा पर आधारित है. जिसे इंदू नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म को अजय भूपति ने डायरेक्ट किया था. अहान को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा था कि उनका बेटा अहान अगर अनुशासनबद्ध, ईमानदार और अपने निर्माताओं के बारे में दूसरे लोगों से ज्यादा सोचेगा तो वह अपने करियर में जरूर सफल होगा.
(इनपुट विथ आईएएनएस)