'बधाई हो' देखने के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों से निकले आंसू, नीना गुप्ता को लिखा पत्र

फिल्म 'बधाई हो' में गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने खास भूमिकाएं निभाईं है.

फिल्म 'बधाई हो' में गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने खास भूमिकाएं निभाईं है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बधाई हो' देखने के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों से निकले आंसू, नीना गुप्ता को लिखा पत्र

महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बधाई हो' देखने के बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता को निजी तौर पर पत्र लिखा है. अमिताभ ने अपने पत्र में फिल्म में उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित होने की बात कही है. नीना ने फिल्म 'बधाई हो' में एक 50 साल की महिला की भूमिका निभाई है, जो मां बनने जा रही है. नीना ने अभिताभ के पत्र का स्नैपशॉट साझा किया. नीना ने इसके साथ लिखा, "आप से यह पत्र और पुष्प पाकर आंखें खुशी से भर आईं. शुक्रिया, अमिताभ बच्चन सर."

Advertisment

अपने पत्र में अमिताभ बच्चन (76) ने फिल्म व इसके सभी किरदारों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए.

View this post on Instagram

Aapse ye patr aur pushp pa ke ankhen khushi se bhar aaeen thank u so much @amitabhbachchan sir #BadhaaiHo

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on


फिल्म 'बधाई हो' में गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने खास भूमिकाएं निभाईं है. यह तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे एक उम्रदराज दंपत्ति की कहानी पर आधारित है. 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ बनी है. फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव ने निभाया है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी 'बधाई हो' 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.

(इनपुट विथ आईएएनएस)

Neena Gupta Amitabh Bachchan Gajraj Rao Badhai ho movie Ayushmann Khurrana and Sanya Malhotra
      
Advertisment