इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

विद्या बालन ने कहा कि उनका सपना हैं इंदिरा गांधी के किरदार को स्क्रीन पर प्ले करना। विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' भी ली है।

विद्या बालन ने कहा कि उनका सपना हैं इंदिरा गांधी के किरदार को स्क्रीन पर प्ले करना। विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' भी ली है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

विद्या बालन (फाइल फोटो)

विद्या बालन जल्द ही इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली है। विद्या बालन ने कहा कि उनका सपना हैं इंदिरा गांधी के किरदार को स्क्रीन पर प्ले करना। विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की किताब 'इंदिरा: इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' भी ली है।

Advertisment

विद्या ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे सागरिका घोष की इंदिरा किताब मिली क्योंकि मैं हमेशा से इंदिरा का किरदार प्ले करना चाहता हूं। मैंने अभी तक तय नहीं किया है कि यह वेब सीरिज होगी या फिर फिल्म लेकिन इसे तय करने में कुछ ही वक्त लगेगा।'

घोष ने उनकी इस किरदार के प्रति उत्साह को फेसबुक पर शेयर किया।

BIG BOSS 11: फाइनल की रेस से बाहर हुए आकाश डडलानी, घर से हुए एलिमिनेट

उन्होंने लिखा, 'मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने फिल्म के लिए अपनी किताब 'इंदिरा: इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' के अधिकार विद्या बालन और रॉय कपूर प्रोडक्शन को दिए हैं। इंदिरा को स्क्रीन पर देखना उत्साहित होगा।'

हाल ही में विद्या बालन 'तुम्हारी सुलु' फिल्म में मिडिल क्लास गृहिणी के किरदार में नज़र आई थी।

यह भी पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- फिल्म बैन करने का कोई कारण नहीं

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Indira gandhi vidya balan
Advertisment