फिल्म पठान के बाद इन फिल्मों पर आया बॉलीवुड का भार, जानें फिल्मों का नाम

पठान (Pathaan) की सफलता के रिकॉर्ड को क्या बॉलीवुड की आने वाली फिल्में कायम रख पाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. तो चलिए जानते हैं किन फिल्मों से दर्शक की उम्मीदें ज्यादा हैं. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
412412345

Film 2023 ( Photo Credit : Social Media)

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान (Pathaan)ने बॉलीवुड के बुरे दिन को अच्छे दिनों में तबदिल कर दिया है. बॉलीवुड के डूबते हुए सूरज का उदय किंग की फिल्म पठान ने किया है. एक्टर की फिल्म अब तक 1009 करोड़ की कमाई के साथ दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. पठान अपनी रिलीज के बाद से घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं सलमान खान भी अपने कैमियो रोल से सभी का दिल जीतते हुए नजर आए. पठान की सफलता के रिकॉर्ड को क्या बॉलीवुड की आने वाली फिल्में कायम रख पाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. तो चलिए जानते हैं किन फिल्मों से दर्शक की उम्मीदें ज्यादा हैं. 

Advertisment

दृश्यम 2 -

दृश्यम 2 की अपार सफलता के बाद अब अजय देवगन फिल्म भोला (Bholaa)के साथ अपनी जबरदस्त वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा रखा है. इस फिल्म में अभिनेता एक्ट्रेस अमाला पॉल संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे, जो पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होगा. अजय की इस फिल्म को एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर के तौर पर देखा जा रहा है, फिल्म 30 March 2023 में रिलीज होगी.

तू झूठी मैं मक्कार -

निर्देशक लव रंजन (Love Ranjan)  की आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkar ) को लोग एक सफल फिल्म के रूप में देख रहे हैं.  इस फिल्म के जरिए फैंस पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पर्दे पर रोमांस करते देखेंगे. खबरों के अनुसार, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है, अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो, यह अगले महीने यानी 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

किसी का भाई किसी की जान -

किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह 2014 की तमिल फिल्म वीरम का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 21 April 2023 को रिलीज होगी.

टाइगर-3 -

पठान के बाद दोनों की जोड़ी जल्द ही बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी 'टाइगर-3' (Tiger 3 ) में नजर आएगी. कैटरीना कैफ और सलमान खान तो फिल्म की शूटिंग कर ही रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही शाह रुख खान भी इस टीम को ज्वाइन करेंगे. पठान की तरह टाइगर 3 का कैमियो फैंस को पसंद आता है कि नहीं यह फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा. खबरों के अनुसार, यह फिल्म 10 November 2023 को रिलीज होगी. 

bholaa Tu Jhooti Main Makkar Tiger 3 Salman Khan shahrukh khan bollywood Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bollywood News
      
Advertisment