पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के बहिष्कार की घोषणा की.
चौधरी ने ट्वीट किया, 'सिनेमा एक्जिबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बहिष्कार किया है. इसके साथ पाकिस्तान में अब कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा पीईएमआरए को 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'
ये भी पढ़े: रणवीर सिंह के मल्हारी गाने पर डांस करते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा Video
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है.
Source : IANS