सोनिया कपूर के संग हिमेश रेशमिया रचायेंगे शादी, बेटा भी होगा शामिल

बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया के बाद अब सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ शादी करने वाले है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सोनिया कपूर के संग हिमेश रेशमिया रचायेंगे शादी, बेटा भी होगा शामिल

हिमेश रेशमिया ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया के बाद अब सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ शादी करने वाले है।

Advertisment

अंग्रेजी एटंरटेनमेंट साइट 'बॉलीवुड लाइफ' के मुताबिक हिमेश और सोनिया 11 मई को मुबंई में अपने घर पर गुजराती रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इस शादी में केवल उनके खास दोस्त और परिवारजन ही शामिल होंगे। खबरों के मानें तो इस शादी में हिमेश के बेटे स्वयं भी शामिल होंगे।

हिमेश और सोनिया करीब 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहें है। दोनों लिव-इन पार्टनर भी है।

बता दें कि यह हिमेश की दूसरी शादी है। हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल को शादी के 22 साल बाद तलाक दे दिया था। तलाक के बाद कोमल ने कहा कि मैं और हिमेश पूरी तरह से एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और कानूनी तौर पर अलग होने का निर्णय मिलकर लिया, लेकिन हमारे बीच हमेशा आपसी इज्जत बनी रहेगी। 

वहीं सोनिया कपूर टीवी की पापुलर एक्‍ट्रेस हैं। वह 'कैसा ये प्‍यार है', 'जुगनी चली जलंधर', 'यह बॉस', 'रिमिक्‍स' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा मर्डर केस में 2 को उम्रकैद, 6 साल पहले हुई थी हत्या

Source : News Nation Bureau

himesh reshammiya
      
Advertisment