शाहरुख के बाद अब रितेश देशमुख निभाएंगे बौने का किरदार, 'मरजावां' की स्टोरी है बेहद खास

यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने एकविलेन में साथ काम किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शाहरुख के बाद अब रितेश देशमुख निभाएंगे बौने का किरदार, 'मरजावां' की स्टोरी है बेहद खास

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में किंग खान एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं अब रितेश देशमुख भी मिलाप झावेरी की फिल्म मरजावां में बौने आदमी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. जिसकी हाइट साढ़े 3 फीट होगी. खबरों की मानें तो रितेश की यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक स्टोरी पर बेस्ड होगी. जिसमें रितेश के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया और रकुलप्रीत लीड रोल में होंगे.

Advertisment

खास बात ये है कि फिल्म में रितेश विलेन की भूमिका में दिखेंगे. यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने एकविलेन में साथ काम किया था. इस फिल्म में भी रितेश एक किलर की भूमिका में दिखे थे. फिलहार मरजावां की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड होगी.

अभी हाल ही में मरजावां के डायरेक्टर मिलाप झावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. इस एक्शन फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. जॉन के अलावा मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा ने मुख्य किरदार में थे.

मरजावां के अलावा एक्ट्रेस तारा सुतारिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखेंगी. इस फिल्म में टाईगर श्रॉफ और चंकी पांडे की बेटी अनन्या भी लीड रोल में हैं. अनन्या की ये डेब्यू फिल्म हैं. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी. 

Riteish Deshmukh hindi news Marjaavaan Dwarf shahrukh khan bollywood
      
Advertisment