आंखों से रोमांस कर लाखों लोगों को दीवाना बना देने वालीं प्रिया प्रकाश का जादू अभी तक कायम है। 'वैलेंटाइन डे' पर प्रिया प्रकाश का आंख मारने वाले वायरल वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
ओरु अदार लव' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं प्रिया ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। आंखों से घायल करने के बाद 'विंक गर्ल' अपनी आवाज़ का जादू बिखेरती हुई नज़र आईं।
वीडियो में प्रिया अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का गाना हवा हवा गा रहीं है।
प्रिया की साड़ी में तस्वीरों को देखकर आप नज़रें नहीं हटा पाएंगे। कुछ लोगों से घिरी प्रिया झूमते हुए गाना गए रहीं है और उनके एक्सप्रेशंस भी बेहद कमाल के है।
और पढ़ें: सोनम और आनंद के ये होंगे लकी डिज़ाइनर, तैयारियों में जुटी कपूर-आहूजा फैमिली
पिंक और पीच शेड की साड़ी में प्रिया बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं है।
इंटरनेट पर सनसनी मचाने के बाद इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 5.2 मिलियन (52 लाख) हो गई है। वैंलेंटाइन वीक में रिलीज हुए मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग
'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया था।
प्रिया को अपने करियर में 'viral personality of the year' के पहले अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
और पढ़ें: कंगना रनौत का आलीशान बंगला किसी 'महल' से कम नहीं, देखें INSIDE तस्वीरें
Source : News Nation Bureau