/newsnation/media/media_files/2024/11/04/dJn6SdCQl2B6U7Koq5cj.png)
Singham Again: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और अब उनके चाहने वालों की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. अभिनेता अजय सिर्फ सिंघम सीरीज के ही नहीं बल्कि अपनी कुछ और हिट फिल्मों के सीक्वल भी लाने वाले हैं. ये नई फिल्में उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी सौगात बनकर आ रही हैं और उन्हें मनोरंजन का पूरा आनंद मिलेगा. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
'दे दे प्यार दे 2'
2019 में रिलीज हुई एक्टर अजय देवगन की फिल्म'दे दे प्यार दे' को लोगों ने खूब सराहा और अब इसका सीक्वल मतलब 'दे दे प्यार दे 2' लेकर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह वापस आ रहे हैं. इस फिल्म में अजय एक अधेड़ उम्र के आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो एक जवान लड़की से प्यार करता है.फिल्म के पहले में तब्बू भी थीं, लेकिन इस बार आर माधवन नए किरदार में नजर आएंगे.
'रेड 2'
2018 में रिलीज हुई एक्टर अजय देवगन की फिल्म'रेड' जिसमें उनको इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल मिला था. अब एक्टर अजय 'रेड 2' के साथ वापस आ रहे हैं और इस बार उनके साथ वाणी कपूर, रजत कपूर और रितेश देशमुख भी होंगे. पहले भाग की तरह यह भी एक अद्भुत स्टोरी होगी जो 2025 में रिलीज़ होगी.
'सन ऑफ सरदार 2'
कॉमेडी से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने दर्शकों को खूब हंसाया और अब इसका सीक्वल आ रहा है. फिल्म के नए संस्करण 'सन ऑफ सरदार 2' में एक्टर रवि किशन एक अहम भूमिका का किरदार निभाएंगे. इस बार भी अजय कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं.
इन्हें भी पढ़ेें:समुंदर में जाह्नवी कपूर ने खो दिया कीमती हीरा, रोते-बिलखते बहन खुशी कपूर से मांगी मदद, फिर...
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)