महेश बाबू के बाद राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के खिलाफ किया ये काम

निर्माता राम गोपाल वर्मा  (Ram gopal varma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

निर्माता राम गोपाल वर्मा  (Ram gopal varma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ram gopal

Ram gopal varma( Photo Credit : Social Media)

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच शुरू हुई जुबांनी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसी कोई ना कोई बात सामने आ जाती है, जिसे देखखर हर कोई हैरान हो जाता है. कुछ दिनों पहले साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बॉलीवुड में काम ना करने को लेकर एक बयान दिया था, हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी कि उनके बयान को तोड़- मरोड़ के पेश किया गया था. वहीं अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram gopal varma) ने अब बॉलीवुड के खिलाफ एक पोस्ट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  शाहरुख खान से कंपेयर कर महेश बाबू को लोग क्यों कर रहे हैं ट्रोल ?

आपको बता दें, निर्माता राम गोपाल वर्मा  (Ram gopal varma) ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है - जिस तरह दक्षिण की फिल्में सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं और उत्तर भारत की फिल्में चल नहीं पा रही हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अब जल्द ही सिर्फ ओटीटी के लिए फिल्में बनाना शुरू कर देगा. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रही है. अगर साउथ फिल्मों की बाते करें तो इन दिनों वाकई साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दर्शकों को साउथ का एक्शन और रोमांस काफी हद तक लुभा रहा है. 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Mahesh Babu ram-gopal-varma bollywood gossip today Bollywood news Bollywood trending Bollywood news viral ram gopal varma slams on bollywood
      
Advertisment