जूही-सचिन के बाद अब शालमली दास और अविनाश सचदेव की राहें हुई जुदा, लिया तलाक

जूही परमार और सचिन श्रॉफ के बाद एक और टीवी जोड़े का तीन साल का शादीशुदा सफर आज खत्म हो गया है।

जूही परमार और सचिन श्रॉफ के बाद एक और टीवी जोड़े का तीन साल का शादीशुदा सफर आज खत्म हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जूही-सचिन के बाद अब शालमली दास और अविनाश सचदेव की राहें हुई जुदा, लिया तलाक

शालमली दास और अविनाश सचदेव (फाइल फोटो)

जूही परमार और सचिन श्रॉफ के बाद एक और टीवी जोड़े का तीन साल का शादीशुदा सफर आज खत्म हो गया है।

Advertisment

'इस प्यार को क्यो नाम दूं' के दूसरे सीजन के सेट पर मिले शालमली दास और अविनाश सचदेव ने 2015 में शादी की थी। लेकिन स्पॉटबॉय से बात करते हुए अविनाश ने कहा, 'उनका और शालमली का तलाक हो चुका है।'

इन ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक शालमली अब अपनी मां के साथ रहती है। जानकारी के मुताबिक यह जोड़ा एक साल से अलग ही रह रहा है।

 

#wedding#wedding#Avinashsachdev#famly❤❤❤

A post shared by Shalmalee desai (@shalmalee_desai__) on Apr 20, 2018 at 7:57am PDT

हालांकि तब इन खबरों को शालमली और अविनाश ने अफवाह बताया था। खबरों की माने तो शादी की बाद यह जोड़ा एक-दूसरे के साथ मेलजोल नहीं बिठा पाया। वहीं कई खबरों में शालमली के अविनाश पर शक करने की वजह को तलाक का कारण बताया जा रहा है।

'इस प्यार को क्यो नाम दूं' शो में यह जोड़ा भाभी देवर की भूमिका में था।

इसे भी पढ़ें: जूही परमार और सचिन श्रॉफ की राहें हुई अलग, अदालत ने तलाक पर लगाई मुहर

Source : News Nation Bureau

avinash sachdeva shalmali desai
      
Advertisment