/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/19/sunny-deol-border-2-94.jpg)
Sunny Deol Border 2( Photo Credit : Social Media)
Sunny Deol Border 2: बॉलीवुड एक्टरह सनी देओल हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर के दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है. एक बार फिर तारा सिंह बनकर छा गए हैं. 'गदर 2' के साथ सनी पाजी ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी और फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. केवल आठ दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2001 में रिलीज हुई गदर: 'एक प्रेम कथा' का दूसरा भाग रिलीज किया गया है. 22 साल बाद बनी 'गदर 2' की सफलता के बाद अब खबर है कि सनी देओल बॉर्डर 2 भी लेकर आने वाले हैं. एक्टर बॉर्डर की फ्रेंचाइजी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल फिल्म निर्माता जेपी दत्तो के साथ दोबारा काम करने पर विचार कर रहे हैं. ये दोनों एक बार फिर सिनेमाघरों में देशभक्ती की भावना जगाने जा सकते हैं. दोनों वॉर मूवी
'बॉर्डर' का सीक्वल ला सकते हैं. कथित तौर पर टीम पिछले कुछ सालों से 'बॉर्डर 2' की योजना बना रही है. आने वाले हफ्तों में बॉर्डर 2 की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है.
न्यूज पोर्टल के मुताबिक, बॉर्डर 2 में 1971 के भारत-पाक युद्ध की और कहानी देखने को मिलेगी. ये एक धमाकेदार वॉर फिल्म होगी. जिस तरह बॉर्डर एक मल्टी स्टारर फिल्म थी उसी तरह बॉर्डर 2 में भी कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आ सकते हैं. बॉर्डर 2 का निर्माण जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता द्वारा किया जाएगा. जल्द ही फिल्म की कहानी लिखे जाने की उम्मीद है.
'बॉर्डर' में सनी देओल के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा नजर आए थे. बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा नये बॉलीवुड स्टार्स के जुड़ने की उम्मीदें हैं.
Source : News Nation Bureau