Deepika और Katrina के बाद Mouni Roy भी लगा रही रेस, अपने शादी के जोड़े से लोगों को कर रही हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी शादी के साथ-साथ अपने ब्राइडल लुक को लेकर भी चर्चा में हैं. जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. ऐसे में आज हम आपको मौनी के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ब्राइडल ड्रेस के बारे में बताने वाले हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी शादी के साथ-साथ अपने ब्राइडल लुक को लेकर भी चर्चा में हैं. जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. ऐसे में आज हम आपको मौनी के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ब्राइडल ड्रेस के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
priyanka

बॉलीवुड एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियर (Suraj Nambiar) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. हल्दी-मेंहदी से लेकर शादी तक की उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लूटा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका लहंगा काफी कीमती है. ऐसे में आज हम आपको न केवल मौनी रॉय बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस के ब्राइडल ड्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

Advertisment

सबसे पहले बात नई-नवेली दुल्हन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) के लहंगे की. तो बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दिन दो अलग-अलग लुक लिए थे. जिनमें एक था बंगाली साड़ी और दूसरा था लहंगा लुक. अभी तक उनके ब्राइडल लुक की कीमत सामने नहीं आई है. लेकिन मेंहदी पर पहने गए उनके लहंगे की कीमत 59,500 रुपए है. 

जिसके बाद अब बढ़ें विश्व सुंदरी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के ब्राइडल लहंगे की तरफ तो उन्होंने अपनी शादी में पूरे 75 लाख रुपए की साड़ी स्टाइल की थी. जिसमें सोने के धागे का काम हुआ है. एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लुक लिया हुआ था. जिसमें उनका लुक देखने लायक लग रहा था. 

अगले नंबर पर हैं फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). जिन्होंने अपनी शादी में रेड कलर का खूबसूरत लहंगा स्टाइल किया था. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए थी. उनके लहंगे को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था. ड्रेस के साथ डायमंड ज्वैलरी उनके लुक को अमेजिंग बना रही थी. 

बॉलीवुड की बेबो भी महंगे ब्राइडल ड्रेसेस में सजने वाली एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में शामिल हैं. जिन्होंने 50 लाख की ड्रेस कैरी की थी. करीना (Kareena Kapoor Khan) ने शरारा में बेहतरीन लुक लिया था. जिसमें वो बिल्कुल नवाब पटौदी सैफ अली खान की बेगम लग रही थी.

अब बढ़ें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तरफ तो उन्होंने अपनी शादी में 30 लाख का लहंगा पहना था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके इस लहंगे को तैयार करने में पूरे 32 दिन लगे थे. जिसे पूरे 67 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था. 

देसी गर्ल (Priyanka Chopra) भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने विदेशी दुल्हे यानी निक जोनस के साथ शादी में 18 लाख का लहंगा कैरी किया था. उन्होंने अपनी शादी हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रिवाजों के साथ की थी. कपल की तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. 

वहीं, हाल ही में शादी के बंधन में बंधी कैटरीना (Katrina Kaif) ने भी पूरे 17 लाख का लहंगा पहना था. जिसे सब्यासाची द्वारा तैयार किया गया था. लहंगे और हैवी ज्वैलरी में एक्ट्रेस ने रॉयल लुक लिया था. जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया. उनका लुक और वेडिंग डेस्टिनेशन एक साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रही थी. 

इसके अलावा बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपनी शादी में करीब 12 लाख का लहंगा पहना था. जिसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था. उनके लहंगे पर 'सदा सौभाग्यवती भव:' की कढ़ाई की गई थी. जो उनके लहंगे को सबसे अलग बना रहा था. 

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Aishwarya Rai bachchan Anushka sharma Mouni Roy Bridal Look Katrina Kaif Mouni Roy Deepika Padukone Bridal Look kareena kapoor khan mouni roy wedding shilpa shetty Mouni Roy Lehanga Prize
Advertisment