Advertisment

प्रभास ने शुरू की 'साहो' की शूटिंग, 'बाहुबली' को दिए थे पूरे 5 साल

फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा एक्शन दृश्यों को शूट करने पर खर्च किया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रभास ने शुरू की 'साहो' की शूटिंग, 'बाहुबली' को दिए थे पूरे 5 साल

प्रभास (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी पर अपने करियर के पांच साल लगाने के बाद अभिनेता प्रभास अब आगामी बहुभाषी एक्शन फिल्म 'साहो' में शामिल हो गए हैं।

फिल्म की यूनिट के एक सूत्र ने कहा, 'वह 'साहो' के सेट पर आ गए हैं। वह अगले तीन हफ्ते तक लगातार शूटिंग करेंगे। लंबे समय बाद, फिल्म के सेट पर वापसी से उत्साहित हैं। इतने दिनों बाद वह कुछ अलग शूट करेंगे।'

सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की पहली तमिल फिल्म होगी। इसमें नील नितिन मुकेश खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। 150 करोड़ रुपये के बजट में बन रही फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: इस चीज पर फिदा हो गए सलमान खान!

सुजीत के मुताबिक, फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा एक्शन सीन्स को शूट करने पर खर्च किया जाएगा।

'डाइ हार्ड' और 'ट्रांसफामर्स' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्टंटमैन केनी बेट्स भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं।

सुजीत ने बताया कि केनी की निगरानी में एक्शन दृश्य फिल्माए जाएंगे। अबु धाबी और यूरोप के कुछ जगहों को शूटिंग करने के लिए पहले ही चुन लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 का पहला प्रोमो आउट, 'पड़ोसी' होगी थीम

Source : IANS

Saaho Prabhas
Advertisment
Advertisment
Advertisment