फिल्म बर्फी के जरिए अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना डिक्रूज की शादी की खबर हर तरफ सुर्खियों में छाई हुई है।
दरअसल इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ' माई फेवरेट टाइम ऑफ द ईयर, फैमिली फोटो बाइ हबी।' इस तस्वीर में वो रेड ड्रेस पहने धुंधली सी क्रिसमस ट्री सजाती हुई दिख रही हैं।
फोटो के कैप्शन से लगता है कि इलियाना ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। यह तस्वीर को पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on Dec 23, 2017 at 3:54am PST
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इलियाना काफी अर्से से ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड एंड्रूय नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं। नीबोन एक फोटोग्राफर हैं।
अब लोगों में ये सवाल उठ रहा है कि क्या इलियाना ने भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह चुपके से शादी कर ली। इलियाना हाल ही बादशाहो और मुबारकां में नजर आई थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान को मिला क्रिसमस गिफ्ट, 'टाइगर जिंदा है' 100 करोड़ क्लब में शामिल
Source : News Nation Bureau