/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/25/kangana-ranaut-2-16.jpg)
Kangana Ranaut Post( Photo Credit : Social Media)
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस तीर्थ यात्रा पर हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करती रहती हैं. दूसरे सितारों की तरह विदेश में छुट्टियां मनाने के बजाय क्वीन भगवान की शरण में जा पहुंचीं हैं. इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेसस से काफी अलग माना जाता है. बता दें कि, एक्ट्रेस केदारनाथ धाम और हरिद्वार के टूर पर हैं और इस सफर में उनके साथ एसएस राजामौली के पिता और स्क्रीनराइटर वी विजयेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस ने केदारनाथ मंदिर के ऊपर अपने हेलीकॉप्टर से घूमते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कंगना काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं और साथ ही मंदिर को ऊपर से देखते हुए "हर हर महादेव" का जाप कर रही हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया,“आज आखिरकार केदारनाथ जी में दर्शन किए वो भी मेरे पूजनीय कैलाशानंद जी महाराज और विजेंद्र प्रसाद जी के साथ …. धन्यवाद @umesh_mla भैया”.
इसके अलावा, एक्ट्रेस ने कई सारी इंस्टाग्राम स्टोरीज भी शेयर की. उनमें से एक वीडियो में कंगना को पुजारी जी से बात करते हुए देखा दजा सकता है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "महाराज जी से बातें करते हुए सारा दिन निकल जाता है और पता भी नहीं चलता."
यह भी पढ़ें - RRKPK First Look: रॉकी और रानी का फर्स्ट लुक आउट, अनोखे अंदाज में दिखे रणवीर-आलिया
इस बीच कंगना रनौत के वर्क प्रंट के बारे में बात करें तो, कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' (EMERGENCY) रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वह खुद ही लीड रोल भी निभा रही हैं, जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का है. यही नहीं, एक्ट्रेस 'पी वासु' द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) में भी नजर आने वाली हैं.