CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
सिंथेटिक दवा नहीं, प्राकृतिक वरदान है सांठी!
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का शानदार मौका, 2500 पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
वोटर लिस्ट संशोधन पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केजरीवाल को लेकर कहा- रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई
कौन हैं जान्हवी और खूशी के होने वाले जीजा जी रोहन ठक्कर? जिनसे बहन अंशुला कपूर करेंगी शादी
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रविंद्र जडेजा का नाम, दूसरे टेस्ट में किया वो कारनामा, पहले कोई नहीं कर पाया
चिंकी-मिंकी की जोड़ी में आई दरार, एक साथ शोहरत पाने के बाद, अब किया अलग होने का ऐलान
झारखंड के पलामू में फोर लेन कन्स्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक मजदूर जख्मी
फिनटेक स्टार्टअप में दुनिया में तीसरे स्थान पर भारत, बीते छह महीने में जुटाई कुल 889 मिलियन डॉलर की फंडिंग

अगस्त्य नंदा के प्रोमो के बाद फैंस ने नव्या से की ये खास डिमांड, परिवार के इस सदस्य को पॉडकास्ट पर देखने की मांग

व्हाट द हेल नव्या के आगामी एपिसोड में एक सरप्राइज एलिमेंट होगा और वह हैं अगस्त्य नंदा जो नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ मौजूद रहेंगे.

व्हाट द हेल नव्या के आगामी एपिसोड में एक सरप्राइज एलिमेंट होगा और वह हैं अगस्त्य नंदा जो नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ मौजूद रहेंगे.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan( Photo Credit : File photo)

जब से नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट की है, फैंस बच्चन महिलाओं, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या को फिर से सुनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन इस बार आप इन्हें सिर्फ सुन ही नहीं सकते बल्कि देख भी सकते हैं. खैर, आगामी एपिसोड में, हमें महिलाओं के साथ द आर्चीज़ स्टार अगस्त्य नंदा भी देखने को मिलेंगे, और फैंस इस एपिसोड के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन जब प्रोमो जारी किया गया तो कई फैंस ने कमेंट बॉक्स में जाकर एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय बच्चन को देखने की मांग की.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by What The Hell Navya (@wthn_official)

व्हाट द हेल नव्या में ऐश्वर्या राय बच्चन?

हाल ही में व्हाट द हेल नव्या के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया था. इस एपिसोड में फैंस के लिए खास सरप्राइज है. आने वाले एपिसोड में सभी को जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा के साथ अगस्त्य नंदा भी देखने को मिलेंगे. वैसे तो फैंस बच्चन परिवार के इन चारों सदस्यों के बीच होने वाली मजेदार नोंक-झोंक को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परिवार में एक और सदस्य है जिसे फैंस देखना चाहते हैं. वह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.

नव्या नवेली नंदा ने एक कोलाब्रेशन पोस्ट किया

21 फरवरी को, शो व्हाट द हेल नव्या के हैंडल ने इसके चौथे एपिसोड के लिए एक नए प्रोमो का लॉन्च करने के लिए नव्या नवेली नंदा के साथ एक कोलाब्रेशन पोस्ट किया. नव्या फैंस को चिढ़ा रही है कि एक आश्चर्यजनक अतिथि आएगा, और फैंस ने इसका सही अनुमान लगाया क्योंकि अगस्त्य नंदा नए एपिसोड में शामिल हुए. नए प्रोमो में अगस्त्य को अपनी दादी जया बच्चन, मां श्वेता बच्चन नंदा और बहन नव्या के साथ मजेदार बातचीत करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने गंभीर विषयों पर भी चर्चा की.

प्रोमो वीडियो में नव्या नंदा ने अगस्त्य से कही ये बात

नए प्रोमो वीडियो में, नव्या को अगस्त्य से यह कहते हुए सुना जा सकता है, आप कमरे में आदमी हैं. आर्चीज़ स्टार भी मर्दानगी जैसे विषय पर चर्चा कर रहे थे. श्वेता बच्चन ने कहा, "अगस्त्य, मुझे एहसास नहीं था कि आप इतने बुद्धिमान थे . जब से नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट शो व्हाट द हेल नव्या के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट की है, फैंस बच्चन महिलाओं, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या को फिर से सुनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Rai bachchan Jaya Bachchan Navya nanda Aishwarya rai Navya nanda Navya Nanda photo Navya Nanda podcast अगस्त्य नंदा नव्या से खास डिमांड Aishwarya rai on Navya podcast navya naveli nanda podcast
      
Advertisment