logo-image

हंसल मेहता का 'मसकली 2.0' गाने पर आया रिएक्शन, बोले- असली क्रिएटर की बेइज्जती

'मसकली 2.0' (Masakali 2.0) सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है

Updated on: 11 Apr 2020, 04:47 PM

नई दिल्ली:

फिल्मकार हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) के मशहूर गाने 'मसकली' (Masakali) के रीमेक वर्जन को खराब और कानफोड़ू कहा है. नया वर्जन 'मसकली 2.0' (Masakali 2.0) सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है और इसे तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है. हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्वीट किया, 'पुराने गानों का रीक्रिएशन रुक सकता है, अगर लगो उन्हें नकार दें. यूट्यूब पर पुराने गानों के खराब वर्जन की भरमार है और इसलिए संगीत कंपनियां इन्हें बना रही हैं. वीडियोज देखना बंद कर दें. इन गानों को सुनना बंद कर दें. इन्हें कार्यक्रम में बजाना बंद कर दें. वे रुक जाएंगे. '

यह भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना वायरस से जंग हारी एक और फेमस एक्ट्रेस, शोक में डूबे फैंस

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा कि लोग अगर इन्हें सुनना बंद कर देंगे तो निर्माता बनाना बंद कर देंगे. हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने बात को घुमाए-फिराए बिना कहा कि वह नए वर्जन के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हां मैं खराब, कानफोड़ू मसकली वर्जन की बात कर रहा हूं. लेकिन पिछले 48 घंटों के इसके यूट्यूब व्यूज को देखें. फिर देखिएगा कि कैसे डीजे इसे कार्यक्रमों में बजाते हैं. और कैसे लोग इस खराब वर्जन पर झूमते हैं.'

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर चला शहनाज गिल का जादू, Twitter Trending है #ShehnaazMagicEverywhere

इससे पहले, ए.आर.रहमान (A. R. Rahman), गीतकार प्रसून जोशी भी इस नए वर्जन को लेकर निराशा जता चुके हैं. ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी साल 2009 में बनाए गए अपने बेहतरीन गाने 'मसकली' के नए रीक्रिएटेड वर्जन से खुश नहीं हैं. इस जोड़ी ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली -6' के लिए ये गाना तैयार किया था.

रहमान ने मसकली 2.0 का बिना जिक्र किए ट्वीट किया, 'कोई शॉर्टकट नहीं, रातों की नींद खराब कर, बार-बार लिखा गया. 200 से अधिक संगीतकारों, 365 दिनों के क्रिएटिव ब्रेनस्टोमिर्ंग का मुख्य उद्देश्य ऐसे संगीत का उत्पादन करना था जो पीढ़ियों तक चले. एक निर्देशक, एक संगीतकार, और गीतकार की एक टीम और अभिनेताओं, नृत्य निर्देशकों और एक अथक फिल्म के क्रू द्वारा बनाया गया.'

गीतकार प्रसून जोशी ने मूल गाने का समर्थन करने की बात कहते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली 6 के लिए मसकली सहित लिखा गया हर गाना दिल के करीब है, यह देख दुख हुआ कि एआर रहमान का मूल क्रिएशन और मोहित चौहान द्वारा गाये गाने का इस्तेमाल किया गया.'