Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी और तुलसी का क्या है कनेक्शन, किन 3 उपायों से मिलता है ये खास वरदान
मंदाकिनी के पिता का हुआ निधन, इमोशनल नोट शेयर कर कहा- 'कोई शब्द दर्द बयां नहीं कर सकता'
भूस्खलन के बाद मनाली-लेह राजमार्ग बंद, वाहनों को 'रोहतांग पास' से किया गया डायवर्ट
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित
ना प्रियंका, ना आलिया, ग्लोबल लेवल पर ऐसा करने वाली पहली इंडियन सेलेब्रिटी बनीं दीपिका पादुकोण
UP Murder News: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर का किया मर्डर, जानें आखिर क्या थी वजह
भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा बाधित, मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन के चलते बंद हुआ रास्ता
घरेलू निवेशकों ने जनवरी-जून में भारतीय रियल एस्टेट में 1.4 अरब डॉलर का किया निवेश
मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का आसान तरीका

लंबे समय बाद Jia Khan की मौत पर फूटे Suraj Pancholi के जज्बात

एक्ट्रेस जिया खान (Jia Khan) की मौत को लोग आज तक भूल नहीं पा रहे हैं. एक्ट्रेस की मौत का मामला एक बार फिर से खबरों में आ गया है. दरअसल, सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. 

एक्ट्रेस जिया खान (Jia Khan) की मौत को लोग आज तक भूल नहीं पा रहे हैं. एक्ट्रेस की मौत का मामला एक बार फिर से खबरों में आ गया है. दरअसल, सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
9747

Sooraj Pancholi( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस जिया खान (Jia Khan) की मौत को लोग आज तक भूल नहीं पा रहे हैं. एक्ट्रेस की मौत का मामला एक बार फिर से खबरों में आ गया है. दरअसल, हाल ही में जिया खान की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी उनकी बेटी की हत्या की गई थी, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, उनकी इस याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि 'राबिया इसे हत्या बताकर केस को खींचने की कोशिश कर रही हैं.' वहीं लंबे समय बाद एक्टर सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) ने भी अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Kamaal R Khan करेंगे आरएसएस ज्वाइन, पोस्ट के जरिए दी जानकारी

आपको बता दें कि एक्टर सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) ने बताया कि जिया की मां राबिया खान (Rabia Khan) उनपर झूठा आरोप लगा रही थी. एक्टर ने कहा - 'केवल मुझे पता है कि मैं इन सभी सालों में क्या कर रहा हूं. मेरे मन में बहुत सम्मान है और मैंने हमेशा जिया के परिवार के प्रति अपनी गरिमा बनाए रखी है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और मैं दोनों की निष्पक्ष सुनवाई हो और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह जल्द ही ये सब खत्म हो.' उनका यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्योंकि एक्टर (Suraj Pancholi) ने लंबे समय बाद इस मामले पर कुछ खुलकर कहा है.  जानकारी के लिए बता दें कि जिया खान 3 जून साल 2013 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गई थीं, और उनकी मौत को लेकर आरोप उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर लगाए गए थे. लगाए गए आरोपों के अनुसार, सूरज ने जिया (Jia Khan)को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. हालांकि अब कोर्ट ने इस मामले पर जिया की मां को फटकार लगाई है.  

Jiah Khan and Sooraj Pancholi Rabia Khan Jiah Khan suicide case Jiah Khan Sooraj Pancholi
      
Advertisment