Jacqueline Fernandez : लंबे समय बाद जैकलीन ने दिखाया अपना खुशनुमा अंदाज, देखें कायल कर देने वाली फोटो

जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार खबरों में बनी हुईं हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह कुछ और है. दरअसल, अदाकारा ने एक खूबसूरत सी पोस्ट साझा की है, जो फिल्म सर्कस के सेट की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
4  05

Jacqueline Fernandez( Photo Credit : Social Media)

जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार खबरों में बनी हुईं हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह कुछ और है. दरअसल, अदाकारा ने एक खूबसूरत सी पोस्ट साझा की है, जो फिल्म सर्कस के सेट की है. ये खुशनुमा पोस्ट जैकलीन फर्नांडीज की आने वाली फिल्म सर्कस के बिहाइंड-द-सीन की है. फोटो में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, जैकलीन और निर्देशक रोहित शेट्टी सहित फिल्म के कलाकार शामिल हैं. 70 के दशक के दौर को दर्शाती मोनोक्रोम तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इन सबसे प्रतिभाशाली और सबसे अद्भुत इंसानों के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं, #cirkus 23 दिसंबर #cirkusthischristmas पर सभी यादों के लिए धन्यवाद.'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

यह भी पढ़ें :  Riteish Deshmukh B'Day : रितेश देशमुख के जन्मदिन पर सलमान खान ने इस अंदाज में दी बधाई

आपको बता दें कि हाल ही में, नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसपर अदाकारा के वकील ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए कहा, 'जैकलीन ने नोरा के खिलाफ या उस मामले में, किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही के बारे में बात करने से भी परहेज किया है. आज तक उन्होंने कानून के नियम बनाए रखे हैं, इसलिए वो हमेशा प्रिंट और सोशल मीडिया के सामने बोलने से बचती रही हैं.' 

वहीं अपनी बात को खत्म करते हुए वकील ने ये भी कहा कि, 'हमें नोरा द्वारा दायर मुकदमे की कोई आधिकारिक कॉपी नहीं मिली है. एक बार जब हमें पुष्टि या माननीय न्यायालय का आदेश मिल जाता है तो, हम कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे.' जानकारी के लिए बता दें कि जैकलीन 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में फंस गई हैं, जिसमें कॉनमैन सुकेस चंद्रशेखर का नाम शामिल हैं. ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है. 

sukes chandrashekhar Entertainment News in Hindi Entertainment News Ranveer Singh entertainment news update Nora Fatehi Cirkus Jacqueline Fernandez
      
Advertisment