/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/19/tanhaji-trailer-30.jpg)
फिल्म की कहानी मुगल काल की है.( Photo Credit : (फाइल फोटो))
विशाल भारद्वाज निर्देशित 'ओंकारा' के 13 साल बाद अजय देवगन और सैफ अली खां 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' में एक साथ दिखेंगे. संभवतः यही वजह है कि प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर अभी से एक उत्साह और बेसब्री है. ऐसे में मंगलवार दोपहर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म में अजय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालूसरे की भूमिका में नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही फिल्म से काजोल का लुक जारी किया गया था जिसके बाद फिल्म को लेकर प्रशंसक खासे बेसब्र थे.
यह भी पढ़ेंः 'सुपर 30' जैसी फिल्म के बाद अब 'जर्सी' में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
सिर्फ अजय और सैफ ही नहीं, बल्कि लंबे समय बाद अजय देवगन और काजोल भी एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में सैफ अली खान खलनायक उदय भान की भूमिका में हैं, जो एक राजपूत होते हुए औरंगजेब के लिए काम करता था. यह एक पीरियड ड्रामा और इसका धांसू ट्रेलर ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है.
10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित होने वाली फिल्म को अगले साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है.
Source : News Nation Bureau