New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/29/46-boxoffice.png)
Box Office Collection
दिवाली वीकेंड को गुलजार करने के लिए शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं हो बड़ी फिल्में। एक तरफ है सिंघम यानि अजय देवगन की 'शिवाय'और दूसरी तरफ रणबीर और एश्वर्या की 'ऐ दिल हैं मुश्किल'। बॉलीवुड की ये दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से तगड़ी टक्कर ले रहीं हैं।
Advertisment
करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली। कलेक्शन के नजरिए से 'ऐ दिल..' का पलड़ा कहीं ज्यादा भारी रहा तो वहीं 'शिवाय' भी फैमिली क्लास और सिंगल स्क्रीन थिएटरों के दम पर बढ़िया कलेक्शन करने में कामयाब रही। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ऐ दिल के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी दी।
#ADHM Fri ₹ 13.30 cr. India biz... EXCELLENT at plexes... Note: Dhanteras. Pre-Diwali.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2016