/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/28/55-Ajay.jpg)
आज बॉलीवुड की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तरफ रोमांस से भरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है तो दूसरी तरफ एक्शन से भरपूर 'शिवाय'। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रही है।
शिवाय में बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन लीड रोल में हैं। 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर, एश्वर्या रॉय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही फिल्में एक दूसरे से अलग है। ऐसे में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी यह कहना जल्दबाजी होगा।
फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ट्विटर पर लोग शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शिवाय आपके नज़दीकी सीनेमा घरो में
आप चाहो तो दूर वाले भी चले जाओ
Shivaay In Cinemas pic.twitter.com/IDajLbRpen— YehDiwaliShivaayWali (@BeingHumanSiD) October 28, 2016
Finally the day has come Shivaay In Cinemas 👌
— Shivaay In Cinemas (@AmtRoy1) October 28, 2016
All the best to the Mrs., @karanjohar, Ranbir, Anushka and the entire team of Ae Dil Hai Mushkil. Can't wait to see it!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 28, 2016
Ae Dil Hai Mushkil set for a good opening at the box office in cities, early morning shows going houseful!
— Indicine.com (@indicine) October 28, 2016
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल विवादों में रह चुकी है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस ने फिल्म का विरोध किया था। हालांकि सरकार के हस्तक्षेप के बाद अब फिल्म आसानी से रिलीज होगी। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने अभिनय किया है। जिसमें अभिनेत्री एश्वर्या राय के साथ रणबीर कपूर की हॉट कैमेस्ट्री दिखाई गई है।
और पढ़ें: पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी अजय देवगन की 'शिवाय'
फिल्म शिवाय में अजय देवगन और पॉलेंड की अभिनेत्री एरिका कार की जोड़ी है। फिल्म के दमदार एक्शन सीन भी हैं और अजय और एरिका के बीच लव सीन भी।
और पढ़ें: 'ऐ दिल है मुश्किल' के अलावा इन फिल्मों का भी हुआ जबरदस्त विरोध
Source : News Nation Bureau