logo-image

'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर करन ने मांगी मुंबई पुलिस से सुरक्षा

डायरेक्टर करन जौहर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर धर्मा प्रोडक्शन की टीम और 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग की है।

Updated on: 18 Oct 2016, 05:31 PM

नई दिल्ली:

डायरेक्टर करन जौहर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर धर्मा प्रोडक्शन की टीम और 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग की है।

आपको बता दें कि नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अगर महाराष्ट्र में 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म दिखाई तो वह सिनेमा घरों में तोड़फोड़ करेंगे।

आपको बता दें कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से कई संगठन इसके रिलीज का विरोध कर रहे हैं। धमकी की वजह से करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की टीम मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग की।

ये भी पढ़ें, अभिजीत ने पाकिस्तानी कलाकारों का साथ देने वालों को कहा गद्दार

पिछले सप्ताह ही सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि देश के माहौल को देखते हुए फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज नहीं किया जाएगा।

वहीं इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे का कहना है कि सिनेमा-थियेटर को हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।