/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/43-karanjohar.jpg)
करन जौहर (फाइल फोटो)
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर हो रहा विवाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंचेगा। फिल्म के निर्माता करन जौहर आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। जहां वह 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले गायक और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह फिल्म रिलीज का समर्थन करते हैं और इस मामले को लेकर हम गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान काम कर रहे हैं। जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस सहित कई संगठनों ने फिल्म नहीं रिलीज होने की धमकी दी है।
Karan Johar to meet Home Minister Rajnath Singh today #ADHM
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
और पढ़ें: करन जौहर ने कहा, पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नहीं बनाऊंगा फिल्म
हाल ही में करन जौहर ने एक वीडियो जारी कर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ वे फिल्में नहीं करेंगे। करन ने कहा कि उनके लिए देश पहले है। मैं भविष्य में अपनी फिल्मों में पाक कलाकारों को नहीं लूंगा। करन जौहर ने कहा कि मौजूदा दौर में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना मुश्किल है।
और पढ़ें: 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर करन ने मांगी मुंबई पुलिस से सुरक्षा
HIGHLIGHTS
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे करन जौहर
- रिलीज के दिन सुरक्षा के मसले पर हो सकती है बात
- MNS जैसे कई संगठन फिल्म का कर रहे हैं विरोध
Source : News Nation Bureau