इंटरनेट पर छाया अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन, पुरानी तस्वीरों को नहीं पहचान पाएंगे आप

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। 25 साल के अजान सामी के गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाये हुए है।

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। 25 साल के अजान सामी के गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाये हुए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इंटरनेट पर छाया अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन, पुरानी तस्वीरों को नहीं पहचान पाएंगे आप

अजान

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। 25 साल के अजान सामी के गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाये हुए है। अपने पिता की राह पर अजान के फैट तो फिट तस्वीरें को देख लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। तस्वीरों में अजान काफी यंग और हैंडसम नज़र आ रहे है। अजान ने फिट और टन बॉडी के लिए कड़ी मेहनत की है। अजान शादीशुदा है और उनकी एक बेटी भी है। तस्वीरों में यंग डैड किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं। अजान ने 15 साल की उम्र में पहली एलबम लॉन्च की थी।

Advertisment

A post shared by Actors World (@actorsworld_) on Aug 15, 2018 at 1:59am PDT

A post shared by Pheby Haroon (@phebyharoon) on Jun 29, 2016 at 9:26am PDT

A post shared by Samra Muslim (@samramuslim) on Feb 14, 2015 at 12:01pm PST

इसके बाद 20 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली और 21 साल की उम्र में बेटे के पिता बन चुके थे। इन दिनों मनोरंजन गलियारों में अजान की ही चर्चा है। सिंगिंग में माहिर अजान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैऔर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है।

Adnan Sami azaan sami
Advertisment