बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी के बेटे का ट्रांसफॉर्मेशन काफी ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। 25 साल के अजान सामी के गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाये हुए है। अपने पिता की राह पर अजान के फैट तो फिट तस्वीरें को देख लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। तस्वीरों में अजान काफी यंग और हैंडसम नज़र आ रहे है। अजान ने फिट और टन बॉडी के लिए कड़ी मेहनत की है। अजान शादीशुदा है और उनकी एक बेटी भी है। तस्वीरों में यंग डैड किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं। अजान ने 15 साल की उम्र में पहली एलबम लॉन्च की थी।
इसके बाद 20 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली और 21 साल की उम्र में बेटे के पिता बन चुके थे। इन दिनों मनोरंजन गलियारों में अजान की ही चर्चा है। सिंगिंग में माहिर अजान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैऔर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है।