PICS VIRAL: अदनान सामी ने साझा की बेटी मेदिना सामी खान की पहली झलक

वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनकी पत्नी रोया सामी मेदिना के दाएं गाल को चूमती नजर आ रही हैं, जबकि अदनान उसके नन्हें कदमों को चूम रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS VIRAL: अदनान सामी ने साझा की बेटी मेदिना सामी खान की पहली झलक

अदनान सामी ने साझा की बेटी की पहली झलक

गायक और गीतकार अदनान सामी ने गुरुवार को अपनी बेटी मेदिना सामी खान की तस्वीरें साझा कर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई। एक तस्वीर में अदनान नन्हीं मेदिना को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं।

Advertisment

वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनकी पत्नी रोया सामी मेदिना के दाएं गाल को चूमती नजर आ रही हैं, जबकि अदनान उसके नन्हें कदमों को चूम रहे हैं।

अदनान ने एक बयान में लिखा, 'रोया और मैं सातवें आसमान पर हैं और मेदिना के आने से खुद को इतना खुशकिस्मत समझ रहे हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'

मेदिना का जन्म मई में हुआ था। तब अदनान ने कहा था, 'रोया और मैं दोनों को ही एक बेटी की चाहत थी और वह मेरे लिए बेहद भाग्यशाली है। उसके रूप में मुझे अपने संगीत के लिए नई प्रेरणा मिली है। वह मेरी दुनिया का केंद्र बिंदु होगी।'

और पढ़ें: IIFA 2017 Day 1: न्यूयॉर्क में आईफा का शानदार आगाज, देखें सलमान-कैटरीना की क्लोजनेस

 

#AdnanSami shares FIRST pictures of his daughter Medina Sami! #Congratulations 😍

A post shared by Tune TV (@tunetvofficial) on Jul 13, 2017 at 5:31am PDT

गायक का इससे पहले पूर्व पत्नी और अभिनेत्री जेबा बख्यितार से एक बेटा भी है। रोया अफगान मूल की जर्मन महिला हैं और वह अदनान की तीसरी पत्नी हैं।

Source : IANS

adnan sami daughter Adnan Sami
      
Advertisment