New Update
अदनान सामी ने साझा की बेटी की पहली झलक
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अदनान सामी ने साझा की बेटी की पहली झलक
गायक और गीतकार अदनान सामी ने गुरुवार को अपनी बेटी मेदिना सामी खान की तस्वीरें साझा कर दुनिया को उसकी पहली झलक दिखाई। एक तस्वीर में अदनान नन्हीं मेदिना को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं।
वहीं, एक अन्य तस्वीर में उनकी पत्नी रोया सामी मेदिना के दाएं गाल को चूमती नजर आ रही हैं, जबकि अदनान उसके नन्हें कदमों को चूम रहे हैं।
अदनान ने एक बयान में लिखा, 'रोया और मैं सातवें आसमान पर हैं और मेदिना के आने से खुद को इतना खुशकिस्मत समझ रहे हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
मेदिना का जन्म मई में हुआ था। तब अदनान ने कहा था, 'रोया और मैं दोनों को ही एक बेटी की चाहत थी और वह मेरे लिए बेहद भाग्यशाली है। उसके रूप में मुझे अपने संगीत के लिए नई प्रेरणा मिली है। वह मेरी दुनिया का केंद्र बिंदु होगी।'
और पढ़ें: IIFA 2017 Day 1: न्यूयॉर्क में आईफा का शानदार आगाज, देखें सलमान-कैटरीना की क्लोजनेस
#AdnanSami shares FIRST pictures of his daughter Medina Sami! #Congratulations 😍
A post shared by Tune TV (@tunetvofficial) on Jul 13, 2017 at 5:31am PDT
A post shared by Movified Bollywood (@movifiedbollywood) on Jul 13, 2017 at 4:19am PDT
गायक का इससे पहले पूर्व पत्नी और अभिनेत्री जेबा बख्यितार से एक बेटा भी है। रोया अफगान मूल की जर्मन महिला हैं और वह अदनान की तीसरी पत्नी हैं।
Source : IANS