पिता की नागरिकता को लेकर उठा सवाल तो अदनाम सामी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

गायक अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल को जवाब दिया है, जिसने उनसे उनके पिता के बारे में पूछा था.

author-image
nitu pandey
New Update
पिता की नागरिकता को लेकर उठा सवाल तो अदनाम सामी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

अदनान सामी

गायक अदनान सामी ने एक सोशल मीडिया ट्रोल को जवाब दिया है, जिसने उनसे उनके पिता के बारे में पूछा था. ट्विटर पर गुरुवार को एक ट्रोल ने सामी से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और कहां मरे.

Advertisment

इसके जवाब में सामी ने कहा, 'मेरे पिता 1942 में भारत में पैदा हुए, 2009 में भारत में ही मरे. आगे बोलो.'

सामी ब्रिटेन में पैदा हुए और पहले कनाडा की नागरिकता रखते थे. वे पाकिस्तानी मूल के हैं. उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी.

'कभी तो नजर मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' जैसे गानों के लिए भारत में मशहूर सामी कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें भारत से जो प्यार मिला है, वही उनके लिए 'सबकुछ' है.

pakistan bollywood Movie Adnan Sami
      
Advertisment