Aditya Singh Death: मौत से पहले दोस्तों की महफिल में थे आदित्य, इंस्टाग्राम स्टोरी से हुआ खुलासा

स्प्लिट्सविला 9 का हिस्सा रहे एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Death) का निधन हो गया है. घर के बाथरुम में उनकी लाश मिली.  

स्प्लिट्सविला 9 का हिस्सा रहे एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Death) का निधन हो गया है. घर के बाथरुम में उनकी लाश मिली.  

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Aditya Singh Death

Aditya Singh Death( Photo Credit : social media)

स्प्लिट्सविला 9 का हिस्सा रहे एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Death) का निधन हो गया है. घर के बाथरुम में उनकी लाश मिली. एक दोस्त ने उन्हें बाथरुम में गिरे हुए देखा और तुंरत चौकीदार के साथ उन्हें अस्पताल ले गए. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है ड्रग्स की ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई है, लेकिन इसको लेकर अभी अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई. वहीं मौत से 17 घंटे पहले आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी और उनकी ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

 स्टोरी में देखा जा सकता है आदित्य अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, उन्होंने बॉलकोनी की एक फोटो पोस्ट की है, जहां एक टेबल रखी है. उन्होंने स्टोरी को कैप्शन दिया, सन्डे फनडे विद बेस्टीज.वहीं फोटो में एक एंटी ग्लास, एश ट्रे और बार का एक सिंबल देखा जा सकता है. एक्टर की फोटो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं, दूर-दूर तक कहीं भी इस बात का अंदेशा नहीं लगाया जा सकता कि एक्टर अगले दिन इस दुनिया को अलविदा कह देंगे.

publive-image

सिर जमीन पर लगने से हुई मौत

वहीं दोस्त से जब उनकी मौत की लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, सिर जमीन पर लगने से उसकी मौत हुई या फिर उन्हें दिल का दौरा पड़ा. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हम सभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.  किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम पुलिस की जांच का इंतजार करते हैं. आदित्य सिंह  के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो 'राजपूत राजपुताना,' 'कोड रेड' और 'ये है आशिकी' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. उनके पास आदि किंग, मॉम एंड डैड और लवर्स जैसी फिल्में भी हैं. विज्ञापनों में एक नियमित चेहरा, आदित्य एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थे और बाद में कास्टिंग समन्वयक के रूप में एजेंसियों से जुड़ें. 

Source : News Nation Bureau

aditya singh death news Aditya Singh Rajput death news tv actor aditya singh aditya death drug overdose aditya singh rajput suicide aditya singh rajput death news
Advertisment