Aditya Roy Kapoor ने 'OM' के लिए लगा दी है जान, क्या हो पाएंगे सफल?

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' (OM- The Battle Within) के चलते चर्चा में हैं. जिसके लिए आदित्य ने जी जान लगा दी है.

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' (OM- The Battle Within) के चलते चर्चा में हैं. जिसके लिए आदित्य ने जी जान लगा दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
aditya roy kapoor

आदित्या रॉय कपूर ने फिल्म 'ओम' के लिए है तगड़ी तैयारी( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में वो अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन फिलहाल एक्टर के चर्चा में आने का कारण उनकी फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' (OM- The Battle Within) है. जिसके लिए उन्होंने जी जान लगाकर तैयारी की है. जिसकी वीडियो (Aditya Roy Kapoor viral video) भी सामने आयी है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

Advertisment

बता दें कि इस वीडियो को आदित्य ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Aditya Roy Kapoor instagram page) से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कभी वो बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं, तो कभी लोगों से फाइट करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस दौरान उनकी तगड़ी बॉडी वीडियो में देखने को मिल रही है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जस्ट डू इट'. इसके अलावा एक्टर ने बताया है कि फिल्म 01 जुलाई को पर्दे पर रिलीज (OM release date) हो रही है. वहीं, वीडियो के आखिर में भी फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी दी गई है. एक्टर द्वारा शेयर की गई इस 30 सेकेण्ड की क्लिप पर लाखों व्यूज आ गए हैं. वहीं, फैंस ने कमेंट्स की भरमार लगा दी है. 

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

खैर, अगर बात कर ली जाए उनकी इस अपकमिंग फिल्म 'ओम- द बैटल विदिन' की तो इसे कपिल वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी, एलनाज नौरोजी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा जैसे कलाकार लीड (OM starcast) रोल में रहेंगे. दर्शकों को कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं. आपको बता दें कि इसस पहले आदित्य आखिरी बार फिल्म 'सड़क 2' और 'लुडो' में दिखाई दिए थे. 

Aditya Roy Kapur Aditya Roy Kapur new fllm name Aditya Roy Kapur Om Rashtra Kavach Om
Advertisment