'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे आदित्य-श्रद्धा, 'ओके जानू' का किया प्रमोशन

दोनों कलाकार पिछली बार फिल्म 'आशिकी-2' (2013) में साथ नज़र आए थे।

दोनों कलाकार पिछली बार फिल्म 'आशिकी-2' (2013) में साथ नज़र आए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे आदित्य-श्रद्धा, 'ओके जानू' का किया प्रमोशन

फोटो साभार: ट्विटर

आगामी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आएंगे। दोनों कलाकार पिछली बार फिल्म 'आशिकी-2' (2013) में साथ नज़र आए थे।

Advertisment

श्रद्धा ने ट्वीट किया, 'द कपिल शर्मा शो' के हास्य कलाकारों के साथ फिल्म का प्रचार।' उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर और शो के कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं।

शाद अली निर्देशित यह फिल्म आधिकारिक रूप से मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमनी' की रीमेक है, जो एक युवा जोड़े के शादी के बिना एक साथ रहने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

'ओके जानू' में लीला सैमसन और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।

News in Hindi Shraddha Kapoor aditya roy kapoor the kapil sharma show Ok Jaanu
      
Advertisment