कंगना रनौत पर आदित्य पंचोली ने दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला

एक पुराने विवाद के जवाब में आदित्य ने अब कंगना पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है.

एक पुराने विवाद के जवाब में आदित्य ने अब कंगना पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कंगना रनौत पर आदित्य पंचोली ने दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला

हिंदी फिल्म उद्योग की 'क्वीन' कंगना रनौत और विवादों का चोली-दामन का साथ हो चुका है. भले ही वह 'रानी लक्ष्मीबाई' फिल्म का मसला रहा हो या फिर शबाना आजमी सरीखी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ ट्वीट वॉर. ऋितक रोशन पर तो वह कोई मौका कभी खोती ही नहीं है. अब उनसे जुड़े एक और पुराने विवाद ने फिर से सिर उठाया है. यह विवाद आदित्य पंचोली से जुड़ा हुआ है. एक पुराने विवाद के जवाब में आदित्य ने अब कंगना पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जब 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को हुआ गहरा पछतावा, जानें क्या थी वजह

गहरा रही है दोनों के बीत दुश्मनी
इससे एक बार फिर यह बात सिद्ध होती है कि आदित्य पंचोली और कंगना रनौत की लड़ाई हर गुजरते दिन के साथ और गहरी होती गई है. हालांकि बीते काफी समय से इनके बीच चले आ रहे विवादों की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही थी. यह विवाद फिल्म 'रेस-2' के समय से जुड़ा है. उस समय कंगना ने एक इंटरव्यू में आदित्य पर शारीरिक और यौन शोषण का आरोप लगाया था. जाहिर है एक नवोदित अभिनेत्री के पुराने और दिग्गज कलाकार पर ऐसे आरोप पर काफी हंगामा बरपा था.

यह भी पढ़ेंः विवेक ओबेराय ने ममता बनर्जी की तुलना सद्दाम हुसैन से की, जानें क्यों ऐसा कहा

कंगना ने लगाया था शोषण का आरोप
इस विवाद में अब नया मोड़ आदित्य की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर से आया है. अब जो जानकारी मिल रही है उसमें कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले आदित्य पंचोली ने भी कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. यह एफआईआर दशकों पहले कंगना और उनकी बहन रंगोली द्वारा दायर उस शिकायत के जवाब में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया था कि आदित्य ने कंगना को प्रताड़ित और उनका शोषण किया है.

यह भी पढ़ेंः Birdthday Special: 'अबोध' से लेकर 'कलंंक' तक शानदार रहा माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

आदित्य ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर
अब कहीं जाकर आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. आदित्य की शिकायत में यह दावा किया गया है कि कंगना के वकील ने उनके (आदित्य) खिलाफ बलात्कार का केस फाइल करने की धमकी दी है, जिससे कि आदित्य इंकार कर चुके हैं. यह शिकायत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है. आदित्य ने सबूत के तौर पर विडियोज़ और फोन रेकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपे हैं.

HIGHLIGHTS

  • कंगना रनौत अपनी हरकतों की वजह से अब बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन बनती जा रही है.
  • उन्होंने काफी समय पहले दिग्गज अभिनेता आदित्य पंचोली पर रेप का केस दर्ज कराया था.
  • अब आदित्य ने क्रॉस एफआईआर में कंगना पर प्रताड़ना और शोषण का मामला दर्ज कराया है.

Source : News Nation Bureau

Aditya Pancholi Against Race 2 Sexual Exploitation Rape And Humilation Case Kangna Lodged FIR film bollywood
Advertisment