Cannes 2023: प्रिंसेस लुक में कान्स पहुंचीं अदिति राव हैदरी, फोटोज देख फैंस हुए दीवाने

इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) बड़े जोरो-शोरों से चल रहा है. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) बड़े जोरो-शोरों से चल रहा है. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Aditi Rao Hydari Cannes look

Cannes 2023( Photo Credit : Social Media)

इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) बड़े जोरो-शोरों से चल रहा है. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. साथ ही अब, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने फ्रेंच रिवेरा में कदम रखा है और अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने अपने डे आउट के लिए नीले रंग का आउटफिट पहना था. अदिति की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपनी कान्स की फोटोज के साथ कैप्शन दिया, "आपसे फिर से मिलकर अच्छा लगा कान #walkyourworth #cannes2023." कमेंट सेक्शन में, अदिति के कथित बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ ने हार्ट-आई और फायर इमोजी के साथ "ओह माय" कमेंट किया. अदिति राव हैदरी ने अपनी ओओटीडी की और भी शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "रंग को डक एग ब्लू कहा जाता है. मेरे लोरियल पेरिस परिवार के साथ वापस आकर खुशी हुई #वॉक योरवर्थ, #cannes2023."

इस बीच एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अदिति राव हैदरी का आगे काफी बिजी कार्यक्रम है. वह अगली बार विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और सिद्दार्थ जाधव के साथ फिल्म 'गांधी वार्ता' में दिखाई देंगी. उन्होंने हिट सीरीज जुबली में भी काम किया है. एक्ट्रेस वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड 'में भी नजर आई थीं. इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख की को-एक्टर के रूप में दिखाई देंगी. 

यह भी पढ़ें - Kunal Khemu Birthday: Musician बनना चाहते थे एक्टर, '99' के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी

एक्ट्रेस 'अजीब दास्तान' (Ajeeb Dastan), 'दिल्ली 6' (Delhi 6) , 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) जैसी कुछ फिल्मों में अपने काम के लिए जानी-जाती हैं. 

Entertainment News news-nation Aditi Rao Hydari Siddharth Cannes Film Festival Cannes 2023 Cannes Film Festival 2023
Advertisment